राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः रींगस में हॉकी खिलाड़ी गणेश यादव का किया गया सम्मान - Sikar Khandela news

सीकर के खण्डेला में रींगस की पिंक पर्ल स्कूल की ओर से शानिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र गणेश यादव का सम्मान किया गया. जिन्होंने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया.

सीकर सम्मान समारोह,  Sikar news
रींगस में सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 7:59 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस में पिंक पर्ल स्कूल के छात्र गणेश यादव ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया. गणेश के वापस रींगस लौटने पर लोगों ने जुलूस निकालकर सम्मानित किया. यहां जुलूस चंद्रवाला बस स्टैंड से शुरू किया गया. जो मुख्य मार्गो से होते हुए वार्ड 17 में स्थित पिंक पर्ल स्कूल पहुंचा.

रींगस में सम्मान समारोह का आयोजन

जहां पर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता संस्था सचिव गीगचंद मील ने की. वहीं समारोह में गणेश यादव के परिवार सहित प्रशिक्षक गणेशराम यादव को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः मौसम की आंख-मिचौली : कभी राहत, कभी आफत...सीकर, झुंझुनू और अलवर में यलो अलर्ट

संस्था सचिव गीगचंद मील ने बताया की छात्र गणेश यादव राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय के साथ-साथ कस्बे का भी नाम रोशन किया है. वहीं आम लोगों को भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने में सहयोग करना चाहिए.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल काकोड़िया, सिमारला जागीर सरपंच घासीराम हरीतवाल, स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, पार्षद अमित शर्मा, अशोक कुमावत और हरि सिंह शेखावत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details