राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन का उतरा कंरट, जले 16 परिवारों के घरेलु उपकरण - high-tension line

सीकर में एलटी लाइन में हाईटेंशन लाइन का कंरट आने से 16 परिवारों के घरेलु उपकरण जल गए. यह घटना तब हुई जब घर के सभी व्यक्ति गणेशोत्सव के चलते अपने रिश्तेदारों के घर गए थे.

कांकड़का बाली श्रीमाधोपुर न्यूज, kankdaka bali shrimadhopur news, shrimadhopur news, करंट से उपकरण जले, high-tension line

By

Published : Sep 4, 2019, 12:09 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).कांकड़का बाली के पास गणेश चतुर्थी को दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे एलटी लाइन में हाईटेंशन लाइन का करंट आने से 16 मकानों के घरेलु उपकरण जल गए. राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि सोमवार को सभी अपनी रिश्तेदारी में गणपति स्थापना पर शाहपुरा गए हुए थे.

हाईटेंशन लाइन का कंरट आने से 16 परिवारों के घरेलु उपकरण जल गए

शाम को जब घर लौटे तो परिवार की महिलाएं घर के बाहर बैठी हुई थी. महिलाओं ने तीन बजे से ही बिजली नहीं आने की बात बताई. वहीं, ग्रहणी तीजां देवी स्वामी ने बताया कि वह और परिवार की महिलाएं दोपहर में अपने-अपने कमरों में सो रहीं थी. करीब तीन बजे के आसपास तेज धमाके की आवाज हुई. जिसके बाद पूरा मकान धुआं से भर गया. तब सभी महिलाएं चिल्लाते हुए मकान से बाहर निकल गई.

पढ़ें- सरिस्का में शुरु हुआ पांडुपोल मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने किए हनुमान जी के दर्शन

साथ ही उन्होंने बताया कि पहले तो लाईट नहीं थी. लेकिन बाद में जब वे अंदर गए तो घरो में लगे पंखे, लाईटें, एलईडी, फ्रिज समेत घरेलु उपकरण जल चुके थे. बिजली की लाईन में 11 हजार वॅाट का करंट आने से गोपालदास स्वामी, शिवपाल, भागीरथ, मोहनदास, सांवरदास, सुरेश कुमार, नरेन्द्र स्वामी, हीरालाल भींवादास, रघुवीर, प्रभात, जगदीश सभी जाती स्वामी के घरों के फ्रिज, लाईटें, टीवी, एलईडी, पंखे, बिजली फिंटिंग वायर और घरेलु उपकरण जल गए. गौरतलब है कि कनिष्ठ अभियंता सी.पी. गौरा को फोन कर जानकारी दी गई. लेकिन शाम तक कोई कर्मचारी नही आया. दो दिन से 15-16 परिवार अंधेरे में बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details