नीमकाथाना (सीकर).जिले के पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टे, जिंदा कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि देई माता मंदिर के पास मुखबिर की सूचना मिली कि राकेश गुर्जर निवासी बोपिया थाना पाटन अपने साथ एक देसी कट्टा मय कारतूस लेकर पाटन बाईपास पर घूम रहा है जो अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है.
सूचना मिलने पर पाटन थानाधिकारी नरेंद्र सिंह बढाना पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार धांधेला बाईपास चौराहे पर पहुंचे जहां राकेश खड़ा हुआ था. पुलिस जाप्ते को देखकर राकेश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हिदायत दी. पुलिस ने जब पड़ताल की तो उसकी जेब से एक देसी कट्टा मिला और दाहिनी जेब में एक जिंदा कारतूस मिला. जिसके बाद पुलिस ने उससे कट्टे का लाइसेंस पूछा तो उसने नहीं होना बताया.