राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: देसी कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर सुडिया चढ़ा पुलिस के हत्थे - सीकर का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सीकर के अजीतगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ सुडिया मीणा को पुलिस ने अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर प्रदेश के कई थानों में चोरी, नकबजनी समेत 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

sikar news, सीकर समाचार
हिस्ट्रीशीटर मुकेश गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 5:02 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के अजीतगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ सुडिया मीणा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. मुकेश के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में चोरी एवं नकबजनी के करीब 30 से अधिक मामले दर्ज हैं.

हिस्ट्रीशीटर मुकेश गिरफ्तार

थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अजीतगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है. इसके लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है. इसी क्रम में शनिवार देर रात सूचना मिली कि सांवलपुरा शेखावतान निवासी शातिर नकबजन एवं अजीतगढ थाने का हिस्ट्रीशीटर मुकेश अपने घर पर है.

पढ़ें-सीकर: गांजा तस्कर गिरफ्तार, 4.20 किलो गांजा बरामद

इस पर पुलिस ने तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए टीम के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी और मकान को चारों ओर से घेर लिया, लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर गुडलावाले बालाजी मंदिर के पास स्थित गहरे नालों में भाग गया. इस दौरान पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा कर उसे धर-दबोचा.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीकर, जयपुर, नागौर, पाली, जोधपुर जिलों के कई थानों में चोरी, नकबजनी एवं अवैध हथियार रखने के करीब 30 से अधिक मामलों में चालान शुदा है. फिलहाल, थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details