श्रीमाधोपुर (सीकर). नीमकाथाना सड़क मार्ग पर स्थित कोका वाली ढाणी के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही एक महिला और एक 4 वर्षीय बच्ची के टक्कर मार दी. जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गढ़टकनेत की ढाणी टोडा वाली निवासी गोकुल देवी उम्र 40 और दीपिका उम्र 4 साल समेत पांच छह महिलाएं गुरुवार को बामोलडा जोहड़ा से अपनी ढाणी टोडावाली पैदल आ रही थी. तभी अचानक तेजगति से अजीतगढ़ की तरफ जा रही है एक सफेद रंग की कार ने दोनों के टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई.