नीमकाथाना (सीकर).जिले में बुधवार को कई जगह बारिश हुई. नीमकाथाना में भी तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, तो किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली. लेकिन तेज बारिश अपने साथ आफत लेकर आई. जगह-जगह पानी भर गया. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें:झुंझुनू में हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले
नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज के सामने, शाहपुरा रोड, कान्हा होटल के पास सहित अनेक स्थानों पर पानी जमा हो गया. जिससे वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं रेलवे अण्डरपास में भी बारिश का पानी भर गया. जिसके चलते दोनों और के रास्ते जाम हो गए. कई गांव और ढाणियों का संपर्क नीमकाथाना से कट गया. ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास में पानी भरने की समस्या के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत दी गई है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद क्षेत्र के बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस समय मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. जिसके अंतर्गत मौसम विभाग के द्वारा भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जालोर पाली जोधपुर जिले के अंतर्गत भी येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.