दातारामगढ़ (सीकर). प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. एक ओर राजधानी जयपुर पानी से पूरी तरह से लबालब हो चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर सीकर में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जिससे सड़क नदियों में तब्दील हो गए. इतना ही नहीं लोगों के घरों में भी पानी भर गया.
घरों में बरसात का पानी भरने से नगरपालिका के वार्ड 12 के लोगों को काफी परेशानी हुई. वार्ड निवासी कल्याणमल कुमावत के रसोई सहित तीन कमरों में बरसाती पानी भर गया. जिससे घर में रखा खाने-पीने और अन्य सामान पानी में समा गया. वहीं वार्ड 7 में माना देवी रैगर के मकान में बारिश का पानी भर गया. इसी तरह वार्ड के अनेक लोग पुरे परिवार के साथ पानी को बाहर निकालने का प्रयास करते नजर आए.