सीकर. जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में काले बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई. जिले के नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम के तेवर बदल गए. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. क्षेत्र में कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश हो रही है.
नीमकाथाना में मौसम ने बदले तेवर, तेज हवा के साथ हुई बारिश - Waterlogging at many places
सीकर जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को मौसम बदलने के साथ तेज बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में शाम को मौसम मिजाज बदल गया है. तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी और बारिश से शहर में कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ हो गया जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी अंडरपास में भरने से गांव-ढाणियों का रास्ता अवरुद्ध हो गया. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नीमकाथाना में जरा सी बारिश में ही अंडरपास में पानी भर जाता है जिससे आमजन को परेशानी होती है. वहीं दूसरी ओर शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से भी आम जन को समस्या का सामना करना पड़ा. नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज के बाहर भी बारिश का पानी भरने से आमजन को आने-जाने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है. कॉलेज के सामने बारिश का पानी भरने से छिटपुट हादसे भी हो रहे हैं. हालांकि नगरपालिका प्रशासन की ओर से मोटर की मदद से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है.