नीमकाथाना (सीकर). राजस्थान के नीमकाथाना में बीते 24 घंटों में 126 एमएम की बारिश रिकॉर्ड हुई. तेज बारिश के कारण रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर बने सभी अंडरपास पानी से भर गए. स्टेट हाईवे 37बी सहित ग्रामीण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रूक गई. जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई है.
सावन की पहली तेज बारिश में सड़के लबालब बता दें कि गुहाला की काटली नदी में वर्षों बाद पानी की आवक हुई है. गणेश्वर-गांवडी इलाके में तेज बारिश के चलते एनीकट और तालाबों में पानी आ गया. भूदोली बांध के पैंदे में भी पानी की आवक हो गई. सावन की पहली तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. बीते 24 घंटे में 126 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया. जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई. बुधवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार दोपहर तक चला. इस दौरान राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के सामने सड़क तालाब में तब्दील हो गई. इस दौरान यहां से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
पानी निकासी के लिए नगर पालिका को दो पंप सेंट लगाने पड़े. गणेश्वर-गांवडी इलाके में तेज बारिश के कारण एनीकट व तालाबों में पानी की आवक देखी गई. भूदोली बांध के पैंदे तक भी पानी पहुंचा. वर्षों बाद बांध तक पानी पहुंचा तो बारिश में ही लोग इस नजारे को देखने के लिए जमा हो गए. पुरानाबास की ढ़ाणी गाडराटा में घरों में पानी भर गया. तेज बारिश और जल भराव के कारण शहर की कई स्कूलों में छुट्टी रही.
साथ ही गुहाला से होकर झुंझुनूं तक जाने वाली काटली नदी में भी पानी की आवक शुरू हुई. वर्षों बाद नदी में पानी आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे पर जमा हो गए. नदी में पानी का तेज बहाव था. हालांकि फिलहाल नदी अपने पूरे वेग पर नहीं आई. बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्र से होकर निकलने वाले नाले भी बहने लगे.
रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रेक पर डाबला, मांवडा आरएस बालाजी नगर, गोड़ावास, जीलो, आगवाडी फाटक सहित कई अंडरपास पानी से भर गए. आगवाडी रेलवे फाटक अंडरपास में पानी भरने से स्टेट हाईवे 37बी पर वाहनों की आवाजाही थम गई. रात को तीन गाड़ियां पानी में फंस गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सुबह गाड़ियों को क्रेन व जेसीबी की मदद से निकाला गया. डाबला अंडरपास में भी गाड़ी फंसने पर लोगों की मदद से यात्रियों को निकाला गया.