राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : स्वास्थ्य विभाग के लेखाकार ने फेसबुक पर डाली विवादास्पद पोस्ट, गिरफ्तार

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सोशल मीडिया पर लगातार विवादास्पद पोस्ट डालना भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. आमजन के अलावा सरकारी कर्मचारी भी इस तरह की पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सीकर में सामने आया.

sikar news, rajasthan news, hindi news, corona virus
फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डालने पर एक गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2020, 8:12 PM IST

सीकर. जिले की दादिया थाना पुलिस ने फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डालने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के एक लेखाकार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आमजन के अलावा सरकारी कर्मचारी भी इस तरह की पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डालने पर एक गिरफ्तार

दादिया थानाधिकारी चेतराम चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए भी विशेष टीम बनाई हुई है. इस टीम को जानकारी मिली कि डॉ. नीरज मिल नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में विवादास्पद पोस्ट की है.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

इस पर पुलिस टीम ने जांच की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि उसने पहले भी कई बार कोरोना वायरस को लेकर भी फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डाली थी. बता दें कि पुलिस ने कहा कि इस तरह का काम करने वालों पर कड़ी निगरानी है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details