खण्डेला (सीकर). रींगस नगर पालिका अध्यक्ष के लिए गुरुवार को उपचुनाव हुए. जिनमें 23 पार्षदों ने मतदान किया. जिनमें से हरिशंकर निठारवाल 9 मत प्राप्त करके विजयी बने. सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय था. बता दें कि 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं 2 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय था.इस दौरान एक उम्मीदवार योगेंद्र भामू ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
पालिका अध्यक्ष की दौड़ में थे चार प्रत्याशी
पालिका अध्यक्ष की दौड़ में चार प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया. अखिलेश भातरा भाजपा से, विष्णु गंगावत कांग्रेस से, खेमराज धाबाई निर्दलीय और हरिशंकर निठारवाल ने निर्दलीय तौर पर भाग लिया. बता दें कि हरिशंकर निठारवाल को 9 मत प्राप्त हुए, भाजपा के अखिलेश भातरा को 7 मत, खेमराज धाबाई को 5 मत और कांग्रेस के विष्णु गंगावत को एक मत प्राप्त हुआ. जबकि एक मत रद्द हो गया.