सीकर.जिले के नीम का थाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत मागणी फाटक रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर (Half Burnt Dead body of Youth Found in SIkar) एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सदर थाना अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक का अधजला शव होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉग स्क्वायड एव FSL टीम भी मौके पर पहुंच कर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है. शव की हालत देख कर यह संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया गया है.