राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खेत में मिला युवक का अधजला शव, पुलिस कर रही शिनाख्तगी के प्रयास - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

सीकर के खंडेला में खेतों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस ने युवक के शव को खंडेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

dead body of youth found in sikar, sikar police news, sikar news
सीकर में खेत में मिला अज्ञात युवक का अधजला शव

By

Published : Oct 29, 2021, 5:02 PM IST

खंडेला(सीकर).खंडेला थाना इलाके के गांव पुजारी का बास में गोरिया रोड पर स्थित खेत में युवक का अधजला शव मिला है. युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खंडेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. जहां टीमों ने साक्ष्य जुटाए है.

पढ़ें.दो बाइकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में गर्भवती महिला सहित 5 लोग घायल

अजीतगढ़ थाना अधिकारी प्रकाश यादव ने बताया कि कड़वी में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक का अधजला शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जहां उन्होंने ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस की ओर से शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details