सीकर. जिले में तेज अंधड़ और कई जगह गिरे ओलों की वजह से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. जिले के रानोली, शिश्यू सहित कई इलाकों में किसानों की फसलें चौपट हो गई है. इसके अलावा भी कई इलाकों में बेमौसम बारिश से किसान खासे परेशान हैं.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात जिले के कई इलाकों में बारिश हुई. रानोली और शिश्यू में कई जगह ओले भी गिरे. इन इलाकों में किसानों को खासा नुकसान हुआ. क्योंकि, इस वक्त सब्जी और फलों की खेती चल रही है और उसे ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सीकर के शिश्यू गांव के रहने वाले किसान शंकर लाल सैन ने कर्जा लेकर खेती में नवाचार करते हुए टमाटर की फसल की बुवाई की थी. लेकिन, देर रात को तेज अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि ने शंकरलाल के अरमानों पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें : वोट के लिए 'नेताजी' कुछ भी करेंगे, उदयपुर में डांस का VIDEO VIRAL