राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: सिहोड़ी पंचायत में कार्यरत ग्राम सेवक लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट - देवेंद्र पुत्र झाबरमल जाट

सिहोड़ी पंचायत के ग्राम सेवक देवेंद्र जाट 27 सितंबर से घर से लापता हैं. जिसे लेकर उनके भाई रामनिवास जाट ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि युवक व्यक्तिगत परेशानियों से ग्रस्त था और 10 दिन पूर्व भी वह अचानक बिना बताए घर से लापता हो गया था.

सिहोड़ी ग्राम सेवक लापता, khandela news

By

Published : Sep 29, 2019, 11:21 PM IST

खण्डेला (सीकर): जिले के रींगस पुलिस थाने में देवेंद्र पुत्र झाबरमल जाट निवासी ढाणी बिजारणिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. सहायक उप निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि देवेंद्र वर्तमान में सिहोड़ी पंचायत में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत हैं. वो 27 सितंबर को घर से जिला परिषद में राजकार्य से जाने के लिए निकला था, जिसको उसके भाई रामनिवास जाट ने भैरुजी मोड़ पर बस स्टैंड के पास छोड़ कर आया था.

सिहोड़ी ग्राम सेवक लापता देवेन्द्र जाट लापता

गौरतलब है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी वो वापस नहीं लौटा है. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली तो लोकेशन उसके घर के आसपास ही आ रही है. देवेंद्र जाट की शादी 8 मार्च को हुई थी. 10 दिन पूर्व भी वह अचानक बिना बताए घर से लापता हो गया था. वो 2 दिन बाद पुलिस को हरिद्वार में मिला था.

यह भी पढ़ें: राजनीतिक परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना वंशवाद नहीं: राजेंद्र राठौड़

इस संबंध में देवेंद्र जाट के भाई रामनिवास जाट द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. परिजनों ने बताया कि व्यक्तिगत परेशानियों से वह बिना बताए घर से निकल गया था. 23 सितंबर को देवेंद्र जाट के भतीजे को एक डायरी में लेटर लिखा हुआ मिला था. जिसमें वह पारिवारिक परेशानियों से ग्रस्त था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details