फतेहपुर (सीकर). कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने फतेहपुर में अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह में कहा कि जिस प्रकार आज देश में 2000 के नोट की स्थिति है, वैसी ही भाजपा नेताओं की है. इन्हें भी जनता स्वीकार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जिस प्रकार से नोटबंदी करके देश में कालाधन, जमाखोरी, भ्रष्टाचार आदि खत्म करने का वादा किया था, वहीं भाजपा सरकार आज 2000 का नोट बंद कर कालाधन, जमाखोरी व भ्रष्टाचार पर लगाम का ढकोसला कर रही है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत कह रहें है कि देश में मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर देगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि देश में भीमराव अम्बेडकर ने देश में संविधान के रूप में आरक्षण की व्यवस्था का प्रस्ताव दिया था, जिसे लागू किया गया है. ऐसे में मोदी सरकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश में गहलोत और पायलट को लेकर चल रही खींचतान पर डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और इसका हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार कर रहा है. ऐसे में गहलोत और पायलट दोनों के नेतृत्व में नहीं बल्कि हम सब के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी.
पढ़ेंः2000 के नोट बंद होने पर बोले सीएम बघेल, इसे कहते हैं थूककर चाटना