राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा - subhash garh latest news

प्रदेश कांग्रेस की तरफ से हाथरस मामले को लेकर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यूपी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार की आवाज को दबाया जा रहा है.

govind singh dotasra,  hathras gangrape
डोटासरा और सुभाष गर्ग का बीजेपी पर हमला

By

Published : Oct 5, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 5:03 PM IST

सीकर.प्रदेश भर में सोमवार को कांग्रेस की तरफ से मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. हाथरस मामले में यूपी सरकार की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़ा कर रही है. आधी रात में पीड़िता का शव जला देने, विपक्ष और मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं देने के फैसले को लेकर भी योगी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है.

डोटासरा और सुभाष गर्ग ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल

हाथरस में पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा है. साक्ष्यों को मिटा दिया जा रहा है. डोटासरा ने कहा कि योगी और मोदी की सरकारें तानाशाही की तरफ बढ़ रही हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाना बनाया गया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद एक दिन पहले ही जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज हुआ, इन सारे घटनाक्रमों से यही सिद्ध होता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी हुई है. लेकिन इस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.

पढ़ें:भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी

घटनाओं पर सरकार की अप्रोच महत्वपूर्ण होती है

सीकर जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि घटनाएं होती हैं लेकिन उसके बाद सरकार की क्या भूमिका रही यह महत्वपूर्ण होता है. सरकार को चाहिए की आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. मंत्री गर्ग ने कहा कि हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. राजस्थान में कोई भी विपक्ष का नेता किसी भी पीड़ित परिवार से मिलता है तो सरकार उसे सुरक्षा मुहैया करवाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details