राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: फतेहपुर में भामाशाहों ने बढ़ाए मदद के हाथ, सीकर में भी 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद - covid Center will start in Fatehpur

कोरोना को हराकर फिर से मैदान में पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभालने वाले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लगातार भामाशाहों का उत्साह बढ़ाने में जुटे हैं. उनकी पहल पर फतेहपुर में भामाशाहों ने ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 9 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेंट किए.

फतेहपुर न्यूज, सीकर न्यूज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर दौर, भामाशाहों ने सिलेंडर भेंट किए, ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट, फतेहपुर में शुरू होगा कोविड सेंटर, पल्स ऑक्सीमीटर, विधायक हाकम अली, Fatehpur News, Sikar News, Education Minister Govind Singh Dotasara, Govind Singh Dotasara's Sikar Round, Bhamashahs presented cylinders, Oxygen Cylinder Presented in fatehpur, covid Center will start in Fatehpur, MLA Hakam Ali
गोविंद सिंह डोटासरा ने किया सीकर दौरा

By

Published : May 13, 2021, 10:56 PM IST

सीकर (फतेहपुर).शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पहल पर गुरुवार को फतेहपुर इलाके के भामाशाह आगे आएं. इस दौरान फतेहपुर उपखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भामाशाहों ने सिलेंडर भेंट किए.

भामाशाहों ने की ये मदद

⦁ पोद्दार परिवार ने 25 ऑक्सीजन सिलेंडर

⦁ स्थानीय सरपंच संघ ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर

⦁ महबूब खां देवड़ा ने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर

⦁ दीनदयाल बीएड कॉलेज ने 5 ऑक्सीजन सिलेंडर

⦁ हाजी शकील खोखर ने 2 सिलेंडर

⦁ हाजी निसार खां ने 1 सिलेंडर

⦁ इस्माइल छीपा ने भी 1 सिलेंडर दिया

इस कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि सरकार कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह जुटी है. उन्होंने कहा कि सीकर में पहले एक ही कोविड अस्पताल था. बुधवार को लक्ष्मणगढ़ इलाके के जाजोद में भी कोविड अस्पताल शुरू हो गया है. इससे जिलेभर के मरीजों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भामाशाहों की ओर से फरिश्ते बनकर जनता की जो मदद की जा रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी डॉ. प्रतिभा डोटासरा ने कहा कि इस समय विद्यार्थी घरों में हैं. इसलिए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन टेलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू की है.

ये भी पढ़ें-पालनहार योजना के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, सहायता राशि के लिए सत्यापन से दी छूट

फतेहपुर में शुरू होगा कोविड सेंटर

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि अब हमारा प्रयास है कि जल्द फतेहपुर का कोविड अस्पताल भी शुरू कराया जाए. इसके लिए सरकार स्तर पर वार्ता हो चुकी है. जल्द यह सेंटर भी शुरू होगा. इससे मरीजों को यही बेहतर उपचार मिल सकेगा.

भामाशाहों की मदद से दिलाएंगे पल्स ऑक्सीमीटर

कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर में केस बढ़े हैं. ऐसे में भामाशाहों की मदद से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी पल्स ऑक्सीमीटर दिलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की ओर से मरीजों को घर-घर दवाएं बांटी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में उपयोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत

विधायक हाकम अली ने दी सौगात

कार्यक्रम में फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि कोविड सेंटर फतेहपुर के लिए वह विधायक कोटे से 16 लाख रुपए दे चुके हैं. अब धानुका अस्पताल के लिए 6 लाख रुपए और दिए हैं, इससे जनरेटर की व्यवस्था हो सकेगी.

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 9 ऑक्सीजन कंसट्रेटर किए भेंट

सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम की नगरी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने प्रदेश में बेकाबू होती कोरोना महामारी को देखते हुए 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं.

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील धायल के निर्देशन में करीब 7 लाख 28 हजार रुपए के 9 ऑक्सीजन कंसट्रेटर स्थानीय सीएचसी में उपलब्ध करवाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details