राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सभी 6 नगर निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड: गोविंद सिंह डोटासरा - नगर निगम चुनाव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ना चाहती है. इसी वजह से प्रदेश में निकाय और पंचायत दोनों चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे.

nagar nigam election,  govind singh dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है

By

Published : Oct 29, 2020, 4:12 PM IST

सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण किया. इस मौके पर डोटासरा ने नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि जनता कांग्रेस के काम से खुश हैं और सभी नगर निगमों में कांग्रेस का ही वार्ड बनेगा.

डोटासरा ने कहा कांग्रेस की जीत पक्की

पढ़ें:यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का BJP पर जुबानी हमला, कहा- बीजेपी नेता प्रचार करने नहीं गए क्योंकि जनता उनके कपड़े खींच लेती

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ना चाहती है. इसी वजह से प्रदेश में निकाय और पंचायत दोनों चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे और सभी जगह हम बोर्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर की सख्त जरूरत थी और बरसों बाद यह मांग पूरी हुई है. लक्ष्मणगढ़ में अभी भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और विकास में कमी नहीं रहने दी जाएगी.

मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के 6 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं और आज तीन निगमों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन तीनों जगहों पर और आने वाले तीन अन्य नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. इसके साथ ही प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है और पंचायत चुनाव में भी जनता कांग्रेस का साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details