सीकर. सिंधी समाज की के त्योहार झूलेलाल जयंती के अवसर पर शहर की शेखपुरा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल जयंती कार्यक्रम मनाया गया. जिसमें शिक्षा एवं देवस्थान में पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हुए. इस अवसर पर डोटासरा ने झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज के तमाम लोगों को शुभकामनाएं दी.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि झूलेलाल एक ऐसे महापुरुष थे. जिन्होंने समाज को एक रास्ता दिखाया और आज जो भी कुछ समाज के लोग करते हैं और लोगों में सेवा भावना इच्छा जो व्याप्त है, ऐसे महापुरुषों की ही देन है. डोटासरा ने कहा सीकर में स्थित झूलेलाल मंदिर काफी पुराना मंदिर है, जहां केवल सिंधी समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों में इस मंदिर के प्रति आस्था है और लोग यहां आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें.उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर'
डोटासरा ने कहा जब कुछ साल पहले क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई थी, तब मैं यहां आ कर गया था और आज एक बार फिर यहां आया हूं. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने झूलेलाल मंदिर के जीर्णीद्वार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 2 वित्तीय वर्षों में 35 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि झूलेलाल मंदिर आस्था का केंद्र है और आसपास के क्षेत्र के निवासियों के उपयोग करने के उद्देश्य से यह मंदिर काम आ सके. जिसके लिए मंदिर का विकास होना आवश्यक है. डोटासरा ने कहा कि यदि किसी स्थान पर सुख-सुविधाएं बढ़ती है तो वहां पर्यटक भी आते हैं और संस्कृति भी जीवित रहती है.
खाटूश्यामजी में पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे
उन्होंने कहा कि सीकर जिला जो कि मेरा गृह जिला है तो ऐसे में मेरा यही प्रयास है कि राज्य सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य मेरे की ओर से क्षेत्र में करवाएं जाए. डोटासरा ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन की दृष्टि से शेखावटी सर्किट को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा हर साल के ऊपर भी 6 करोड़ की लागत से सड़क बनने का कार्य शुरू हो गया है. आने वाले समय में खाटूश्यामजी में पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे.