दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने सपरिवार बाबा श्याम के दरबार में पहुंच कर श्याम दर्शन कर पुजा-अर्चना की. राज्यपाल मिश्र ने श्याम बाबा के धोक लगाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर के प्रतापसिंह चौहान, कमेटी के अध्यक्ष शंभूसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने राज्यपाल को श्याम दुपट्टा ओढाकर, बाबा श्याम का चांदी का छत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया.
इस दौरान राज्यपाल ने विजिटर बुक में श्याम दर्शन से आनन्द मयी अनुभूति होने के साथ मंदिर कमेटी प्रशासन की व्यवस्था की प्रशंसा की. इससे पूर्व राज्यपाल मिश्र होटल लखदातार पहुंचे. जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा और एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव, डिप्टी बनवारी लाल धायल ने अगवानी की.
राज्यपाल मिश्र श्याम दर्शन के पश्चात सीकर के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया और रींगस से लेकर खाटू धाम तक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. एएसपी रतन लाल भार्गव और एडीएम धारा सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रशासन अलर्ट रहा.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने किया स्वागत