राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए खाटूश्यामजी के दर्शन, देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना - राज्यपाल ने मंदिर कमेटी की प्रशंसा

सीकर के दांतारामगढ़ में सोमवार को दर्शन के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र खाटूश्यामजी पहुंचे. जहां उन्होंने श्याम बाबा के धोक लगाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

Khatushyamji Shyam Baba Darshan, खाटूश्यामजी श्याम बाबा का दर्शन
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए खाटूश्यामजी के दर्श

By

Published : Feb 22, 2021, 6:27 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने सपरिवार बाबा श्याम के दरबार में पहुंच कर श्याम दर्शन कर पुजा-अर्चना की. राज्यपाल मिश्र ने श्याम बाबा के धोक लगाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए खाटूश्यामजी के दर्शन

इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर के प्रतापसिंह चौहान, कमेटी के अध्यक्ष शंभूसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने राज्यपाल को श्याम दुपट्टा ओढाकर, बाबा श्याम का चांदी का छत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया.

इस दौरान राज्यपाल ने विजिटर बुक में श्याम दर्शन से आनन्द मयी अनुभूति होने के साथ मंदिर कमेटी प्रशासन की व्यवस्था की प्रशंसा की. इससे पूर्व राज्यपाल मिश्र होटल लखदातार पहुंचे. जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा और एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव, डिप्टी बनवारी लाल धायल ने अगवानी की.

राज्यपाल मिश्र श्याम दर्शन के पश्चात सीकर के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया और रींगस से लेकर खाटू धाम तक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. एएसपी रतन लाल भार्गव और एडीएम धारा सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रशासन अलर्ट रहा.

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने किया स्वागत

महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर बाबा की चौखट पर शीश नवाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान और ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने राज्यपाल को श्याम दुपट्टा उढाकर, प्रतीक चिन्ह देकर और बाबा का चांदी का छत्र भेट कर स्वागत किया.

राज्यपाल ने मंदिर कमेटी की प्रशंसा

राज्यपाल मिश्र ने बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना के बाद मंदिर कमेटी की विजिटर बुक में लिखा कि भगवान खाटूश्यामजी के दर्शन करके अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई. मंदिर प्रशासन की ओर से उत्तम व्यवस्था की गई.

राज्यपाल के अगवानी में रहे उपस्थित

राज्यपाल कलराज मिश्र के आगमन पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, एएसपी रतनलाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया, अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, दांतारामगढ़ थाना प्रभारी हिम्मत सिंह, ब्लाक सीएमएचओ डॉ. सुनिल धायल, रतन लाल गौदारा सहित तमाम विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details