खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित श्री महामाया गौशाला समिति, कृष्णा गौशाला समिति और श्रीशेषनाग गौशला समिति सहित अन्य स्थानों पर गौपाष्टमी पर्व गायों की पूजा-अर्चना कर मनाया गया. बता दें कि भक्तगण सोमवार सुबह से ही गौशाला में जाकर गायों की विधिवत पूजा-अर्चना कर गायों को हरा चारा, हरी सब्जियां, गुड़, दलिया सहित अन्य आहार खिलाकर गोपाष्टमी मनाई. इस अवसर पर गौशाला में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली. अनेक भक्तों ने गौशाला समिति को नकदी और हरे चारे से भरी गाड़ी उपलब्ध करवाकर सहायता की. साथ ही अनेक लोगों ने गुप्त दान भी किया.
इस दौरान श्री महामाया गौमाता गौशाला समिति के अध्यक्ष स्वामी विश्वगुरु काठिया बाबा ने बताया भगवान श्रीकृष्ण ने जिस दिन से गायों का पालन करना शुरू किया था. उसी दिन को गौपाष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है. गायों को जननी के रूप में माना जाता है. पृथ्वी का स्वरूप भी गाय का ही स्वरूप होता है. गोपाष्टमी पर्व धर्म के प्रतीक के रूप में है.