सीकर. कस्बे के पंडित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने संस्थाप्रधान के दायित्व से लेकर अध्यापन सहित सभी जिम्मेदारियों की कमान संभाली. बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में कविता पाठ, श्लोक पाठ,दोहावाचन आदि का आयोजन हुआ. इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस दौरान स्कूल के प्रधानचार्य अशोक तिवाड़ी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की बालिका निकिता राणा ने स्कूल की प्रिंसिपल बनकर विद्यालय की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने बताया कि इस दौरान मोनिका सैनी, ज्योति कुमावत और पलक राणा सहित अन्य बालिकाओं ने निकिता का भरपूर सहयोग किया.
पढ़ें. पढ़ें- डीग महोत्सव का आगाज, मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले- पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य
बात अब भारणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जहां प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने स्कूल की छात्राओं से व्याख्याता और अध्यापक का शिक्षण कार्य कराने की जिम्मेदारी छात्राओं की दी. जिससे छात्राएं अध्यापक के पदों की भूमिका को समझें और मौक मिलने पर अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करें.