खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में पंचायत समिति के सभागार में प्रधान मूलचन्द वर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. साधारण सभा की बैठक में पूर्व बैठक के कार्यो का अनुमोदन, विद्युत समस्या, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग सम्बंधित और राजस्व विभाग सम्बंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस साधारण सभा की बैठक में ठीकरिया सरपंच ने पानी की टंकी की समस्या को लेकर अवगत करवाया.
सरपंच ने इस सभा में कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिल की राशि ज्यादा लगाकर बिल भेजे जा रहे हैं. इस समस्या को लेकर मीटरों की जांच होनी चाहिए. पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल ने कहा कि सुखपुरा में विद्यालय के पास शराब का ठेका चल रहा हैं. जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही बल्लुपुरा गांव में टयूबेल बनाने की मांग की गई.
पढ़ें- अलवर: अंतर्राज्यीय 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 7 पिस्टल, 7 देसी कट्टा और 37 कारतूस बरामद