ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः प्रधान मूलचन्द वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में साधारण सभा की बैठक - sikar news

जिले के खण्डेला कस्बे में पंचायत समिति के सभागार में प्रधान मूलचन्द वर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कस्बे संबन्धित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.

sikar General Assembly meeting, khandela news, सीकर खबर
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 7:34 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में पंचायत समिति के सभागार में प्रधान मूलचन्द वर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. साधारण सभा की बैठक में पूर्व बैठक के कार्यो का अनुमोदन, विद्युत समस्या, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग सम्बंधित और राजस्व विभाग सम्बंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस साधारण सभा की बैठक में ठीकरिया सरपंच ने पानी की टंकी की समस्या को लेकर अवगत करवाया.

पंचायत समिति सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक

सरपंच ने इस सभा में कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिल की राशि ज्यादा लगाकर बिल भेजे जा रहे हैं. इस समस्या को लेकर मीटरों की जांच होनी चाहिए. पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल ने कहा कि सुखपुरा में विद्यालय के पास शराब का ठेका चल रहा हैं. जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही बल्लुपुरा गांव में टयूबेल बनाने की मांग की गई.

पढ़ें- अलवर: अंतर्राज्यीय 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 7 पिस्टल, 7 देसी कट्टा और 37 कारतूस बरामद

इस सभा के दौरान पंचायत समिति सदस्य कैलाश कुमार ने खण्डेला से निमेडा तक सड़क की पुनः नवीनीकरण की बात कहीं. साथ ही कहा कि विद्यालयों के सामने शराब बेची जा रही है, जिस पर कमेटी बनाकर जांच की जानी चाहिए. विकास अधिकारी रोमा साहरण ने कहा कि शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. सभा में आवश्यक मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

पढ़ें- पैंथर के दहशत में जी रहे अलवर के इन गांवों के लोग

बता दें कि इस सभा में ठीकरिया सरपंच ने पानी की टंकी की समस्या को लेकर अवगत करवाया. सभा में महात्मा गांधी ग्राम उत्थान के अंतर्गत चल रहे पट्टा वितरण शिविर के लिए भी जनप्रतिनिधियों को बताया गया और साथ ही पट्टा वितरण से सम्बंधित शंकाओं को भी दूर किया गया. इस साधारण सभा की बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details