राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थीः खण्डेला के गणेश धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पर्व, मेले का आयोजन - खण्डेला में गणेश उत्सव

गणेश चतुर्थी पर शहर के गणेश मन्दिर खण्डेलाधाम में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मेले आयोजन हुआ. वहीं, गणेश मन्दिर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. साथ ही लोगों ने नए वाहनों की मंदिर में पूजा अर्चना करवाई.

Ganesh Chaturthi celebration in Khandela, खण्डेला में गणेश उत्सव

By

Published : Sep 2, 2019, 5:47 PM IST

खण्डेला (सीकर). खण्डेला में पलसाना रोड पर स्थित गणेश मंदिर खण्डेलाधाम में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गणेश मन्दिर खण्डेलाधामध में मेला आयोजित हुआ. वहीं, गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिर में कस्बे सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं ने आकर गणेश जी महाराज के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने की पार्थना की. मंदिर कमेटी की ओर से मेले को लेकर विशेष व्यवस्थाऐं की गई. साथ ही पुलिस प्रशासन भी मेले में सजग नजर आया. थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने मोर्चा सम्भाला.

गणेश धाम मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व

ये पढें: आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार

मन्दिर ट्रस्ट के मैनेजर पुरषोत्तम खण्डेलवाल ने बताया कि रविवार को मन्दिर परिसर में सिंजारा पर्व मनाया गया और सोमवार को मेले का आयोजन किया गया है. सुबह से ही हजारों की संख्या में कस्बे सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं मन्दिर में आ रहे हैं.

बता दें, कि इस मन्दिर की मुख्य विशेषता यह है कि मंदिर में सैकड़ों की संख्या में नारियल बन्दे हुए हैं. श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए यह नारियल बाँधते हैं. वहीं, रोज श्रद्धालुओं की ओर से करीब 10 से 15 नारियल मनोकामना पूरी होने पर फोड़कर प्रसाद वितरीत किया जाता है.

ये पढें:सीएम गहलोत सपरिवार पहुंचे भगवान गणेश की शरण में

मन्दिर परिसर में गणेश जी महाराज के मन्दिर के साथ साथ अन्य 37 कुलदेवी सहित शिव भगवान, भैरव जी का मन्दिर ॐ की आकृति में बने हुए हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह से मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं. वहीं, पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाता एवं मेले में गतिविधियों पर नजर रखता नजर आया. साथ ही लोगों ने घर घर गणेश जी की पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की. क्षेत्र में अनेक स्थानों पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details