राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट से लाइनमैन की मौत के बाद हंगामा, लिखित में मुआवजा और नौकरी देने पर माने - rajasthan

ट्रांसफार्मर पर केबल बदलते वक्त हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से लाइनमैन बहादुरमल सैनी की रविवार शाम को मौत हो गई थी. मामले में लापरवाही के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया था. सोमवार को पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल और दूसरे लोग भी शामिल हो गए.

लाइनमैन की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Jul 22, 2019, 5:57 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के गांवडी बाईपास पर ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई लाइन मैन की मौत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने एवीवीएनएल अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर समाधान का रास्ता निकाला. जिसके बाद एक्सईएन आरएस यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी का लिखित आश्वासन दिया. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

लाइनमैन की मौत के बाद हंगामा

जिले के गांवडी बाईपास पर ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट मे आने से लाइनमैन की मौत हो गई. मुआवजा और आश्रित को नौकरी की मांग पर परिजनों ने कपिल अस्पताल में विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने रात से ही कपिल अस्पताल में डेरा लगा दिया था. पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल भी धरने में शामिल हुए. करीब दो घंटे वार्ता का दौर चला. लिखित समझौते के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे.

पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने एवीवीएनएल अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर समाधान का रास्ता निकाला. जिसके बाद एक्सईएन आरएस यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी का लिखित आश्वासन दिया. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

एवीएनएल एमडी ने अधिकारियों से फेक्चुअल रिपोर्ट मांगी है. गांवडी बाईपास पर रविवार शाम ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त लाइनमैन बहादुर मल सैनी की मौत हुई थी. ट्रांसफार्मर पर काम करने के लिए उसने निगम के ग्रामीण ऑफिस से शाम 3 से 4 बजे तक पॉवर कट लिया था. काम पूरा नहीं होने पर वह फिर से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने से वह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

उधर, हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. बीती रात से ही परिजनों और ग्रामीणों ने कपिल अस्पताल में डेरा डाल दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि मांग पूरी नहीं होने तक शव नहीं लेंगे. निगम के अधिशासी अभियंता आरएस यादव ने कहा लाइनमैंन बहादुर सैनी ने ट्रांसफार्मर काम करने के लिए 4 बजे तक शटडाउन लिया था. हादसा शाम 6 बजे के करीब हुआ. इसको लेकर जांच करवा रहे हैं. अधीक्षण अभियंता और एमडी के निर्देश पर मुआवजा और नौकरी का लिखित आश्वासन दिया गया है. एसडीएएसडीएम अंजू शर्मा, ग्रामीण एवीएनएल अधिकारी, कोतवाली व सदर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बहरहाल, लाइनमैन की मौत के मामले में लिखित समझौते के बाद मामला शांत हुआ. करीब 2 घंटे तक ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने एवीवीएनएल अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर समाधान का रास्ता निकाला. जिसके बाद एक्सईएन आरएस यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी का लिखित आश्वासन दिया. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details