सीकर.सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक गड़बड़ झाले पर सोमवार को सीकर जिला परिषद की बैठक अखाड़ा बन गई. यह मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक थी और इसमें सदस्यों को ज्यादा मामले नहीं रखने थे. लेकिन विभाग के अधीक्षण अभियंता के जवाब पर मामला इतना बढ़ा की करीब डेढ़ घंटे तक बैठक अखाड़ा बनी रही. इसी बीच एक बार सदस्यों ने विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया तो उसके बाद खुद अधीक्षण अभियंता ने सामने आकर सदस्यों से माफी मांग ली. माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और कई सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद की पिछली बैठक में यह तय किया गया था कि कॉलेडा सीएचसी के भवन की जांच करवाई जाए. इस भवन की जांच के लिए जिला परिषद के 3 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई थी, जिन सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी. उन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने साथ नहीं लिया. अपने स्तर पर ही जांच रिपोर्ट भेज दी कि भवन की हालत सही है.