राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रींगस के निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीज हो रहे लाभान्वित, माह के अंतिम रविवार को होता है आयोजित - sikar ringas medical camp news

रींगस में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में 29 सितंबर को भी रोटरी क्लब रींगस के तत्वावधान में शिविर आयोजित किया गया.

रींगस निशुल्क चिकित्सा शिविर, Free medical camp in ringas

By

Published : Sep 29, 2019, 2:49 PM IST

रींगस (सीकर).रींगस कस्बे में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को रोटरी क्लब रींगस के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें होम्योपैथिक, फिजियोथेरेपी और आयुर्वेद पद्धति के घरेलू नुस्खों से इलाज होता है.

रींगस के निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीज हो रहे लाभान्वित

बता दें कि शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट और क्लब सचिव डॉ भंवर सिंह ताखर, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं एचओडी डॉ राजीव सक्सेना, आयुर्वेद पद्धति के वैद्य पीएस राजपूत सेवाएं दे रहे हैं. इस शिविर में आसपास के दर्जनों गांव से प्रतिमाह हजारों मरीज लाभान्वित होते हैं. इस दौरान मरीजों को होम्योपैथी संबंधी दवाऐं निशुल्क वितरित की जाती हैं.

पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने 3 दिन पहले कहा था, गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा की नहीं चली और वही हुआ

शिविर शुभारंभ के दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष विजय खुटेटा, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, क्लब पदाधिकारी डॉ अजय सक्सेना, डॉ मनीष वरदानी, रघुनाथ सिंह निठारवाल, पूर्व अग्निशमन अधिकारी रघुवीर सिंह तंवर, एडवोकेट दीपक बाजिया, स्नेहलता पारीक, अर्जुन सिंह लांबा आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details