सीकर.गुजरात में स्थित धोलेरा स्मार्ट सिटी में निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. सीकर जिले में पिछले माह में इन आरोपियों के नाम से 29 एफआईआर दर्ज की गई थी. चारों आरोपियों ने 60 सप्ताह में पैसा डेढ़ गुना करने के नाम पर शेखावटी इलाके में लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों रणवीर बिजारणियां, सुभाषचंद्र बिजारणियां, ओपेंद्र बिजारणिया व अमरचंद ढाका को गुजरात महाराष्ट्र बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया.
सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि नेक्सा व धोलेरा सिटी से जुड़े अलग-अलग नाम से आरोपियों ने कंपनी बनाई. इनमें से कई कंपनियों के नाम पुलिस के सामने आए हैं, जिनके खाते एचडीएफसी, एयू,आईसीआईसीआई, स्मॉल फाइनेंस, आईडीएफसी सहित कई बैंकों मैं हैं. इनके मालिक भी अलग-अलग बनाए गए हैं.पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में कंपनी का रजिस्ट्रेशन डेढ़ साल पुराना मिला है. कंपनी 50 हजार के निवेश पर 1 साल में 81 हजार रुपए रिटर्न करती थी. साथ ही एक लाख के बदले डेढ़ लाख का रिटर्न दिया जाता था. कंपनी की ओर से प्रत्येक मंगलवार को निवेशकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते थे.
इसे भी पढ़ें - Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शेखावटी इलाके के सीकर, चूरू, झुंझुनू व नागौर के कई लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस कंपनी में करोड़ों रुपए का निवेश कर रखा है. शेखावाटी क्षेत्र के कई हाईप्रोफाइल लोगों का पैसा इस कंपनी में इन्वेस्ट हुआ है. कई सरकारी कर्मचारीयों ने भी इस कंपनी में पैसा लगा रखा है. उन्होंने बताया कि कंपनी में लेनदेन का हिसाब मोबाइल ऐप से होता था.