सीकर. विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले शेखावाटी में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीकर में तीन लोगों को सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, इन लोगों ने सीकर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
जानकारी के अनुसार सीकर के रहने वाले विनोद कुमार नायक, दुलीचंद और राकेश नायक ने अपने परिवारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि सीकर की एक मेन पावर सर्विस कंपनी को सऊदी अरब भेजने के लिए सभी ने आवेदन किया था. इस कंपनी के लोगों ने उन्हें सऊदी अरब के दमाम में भेजा और 42 हजार हर व्यक्ति से लिए गए.