राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: बाइक सवार से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - लूट की वारदात

सीकर के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. बताया जा रहा है कि बीते 16 जून को इन आरोपियों ने एक बाइक सवार युवक से करीब 60 हजार रुपए की लूट की थी.

सीकर समाचार, sikar news
लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 8:07 PM IST

सीकर.जिले की सदर थाना पुलिस ने बाइक सवार युवक से लूट के मामले में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. इन लोगों ने बीते 16 जून को बाइक सवार युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद से ही पुलिस इन सबकी तलाश कर रही थी.

लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि दुगोली गांव का रहने वाला महेंद्र सिंह 16 जून को अपनी बाइक से रात को अपने घर जा रहा था. इसी दौरान 5 लोगों ने उसको रोक लिया और उससे 60 हजार रुपए लूट लिए थे. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-Exclusive: डोटासरा बने PCC चीफ...घर पर खुशी का माहौल

इस मामले के खुलासे के लिए सीकर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस की स्पेशल टीम ने इनकी तलाश शुरू कर दी थी. जिन्होंने ही इस वारदात का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है.

वहीं, पूछताछ में इन लोगों ने लूट की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात के तुरंत बाद आरोपी दूसरे जगह चले गए थे, जिस वजह से काफी दिन से पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किए है, जो प्रारंभिक तौर पर चोरी की मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details