फतेहपुर (सीकर).जिले में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है. गुरुवार को भी यहां 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद फतेहपुर ब्लॉक में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63 पर पहुंच गया है.
गुरुवार को जिन 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 2 लोगों के परिजन पहले से ही संक्रमित थे. पांच जून को वार्ड नंबर 39 में एक आठ महीने और एक पांच साल का लड़का पॉजीटिव मिला था. इससे पहले दिल्ली से आए दोनों लड़कों के चाचा और पापा भी पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, अब आठ महीने के लड़के की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, लेकिन उसकी 30 वर्षीय मां और घर में एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहले जांच के दौरान पॉजिटिव मिली महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बेटे की देखभाल के दौरान अब मां और घर की एक और महिला भी पॉजिटिव हो गई है. दोनों बच्चों को घर पर उपचार दिया गया था. फिलहाल, पॉजिटिव आने के बाद दोनों बच्चों और दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सीकर भेज दिया गया. इसके अलावा रामगढ़ कस्बे में दिल्ली से आई एक 12 साल की बालिका और तिहाय गांव में महाराष्ट्र से आया व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ेंःSPECIAL: 87 साल के बुजुर्ग ऐसे दे रहे हैं कोरोना को चुनौती..