राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश: नीमकाथाना में लुटेरों ने रिवाल्वर के दम पर दिनदहाड़े लूटी ज्वेलरी शॉप, बंदूक के बट से एक घायल - robbers looted jewelery shop

सीकर के नीमकाथाना में शुक्रवार को एक ज्वेलरी शॉप में चार लुटेरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं विरोध करने पर दुकानदार से मारपीट भी की. वारदात के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीकर क्राइम न्यूज, लूटपाट की वारदात neemkathana news, robbers looted

By

Published : Oct 18, 2019, 9:57 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना में शुक्रवार को दिनदहाड़े आदर्श कॉलोनी स्थित डांवर ज्वेलर्स पर नकाबपोश चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं इस दौरान बदमाशों ने ज्वैलर्स के साथ मारपीट की और डराने के लिए फायर भी किया. वहीं विरोध करने पर दुकानदार को बंदूक के बट से घायल कर दिया.

सीकर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट

बता दें कि कोतवाली थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी स्थित डांवर ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े चार लूटेरे दो बाइक पर सवार होकर आए. डांवर ज्वेलरी की दुकान में बैठे द्वारका प्रसाद को रिवाल्वर दिखाई. उसी समय एक नकाबपोश ने कुल्हाड़ी से काउंटर और शीशे के शोकैस को तोड़ना शुरू कर दिया. करीब 10 मिनट तक तीन लुटेरे लूटपाट की वारदात को अंजाम देते रहें. दुकान में मौजूद ज्वैलर द्वारका प्रसाद को बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया. वहीं भागते हुए लूटेरों ने बचने के प्रयास में दो फायर किए.

यह भी पढे़ं. सीकर में हादसा : नींव का मुहूर्त करते समय गिरी दीवार, 1 की मौत, 7 जख्मी

इसी समय दुकानदार के पोते ने चालाकी दिखाई और दुकान से मकान के अंदर जानेवाले रास्ते का दरवाजा बंद कर दिया. जिसके बाद लुटेरे दुकान से रखा सारा सामान लूटकर फरार हो गए. वहीं ज्वैलर द्वारका प्रसाद सोनी बंदूक के बट की चोट से घायल हो गए. जिनका कपिल अस्पताल में उपचार कराया गया. लुटेरों के जाने के बाद आसपास के दुकानदार वहां मौके पर पहुंचे और द्वारकाप्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढे़ं. सीकर : महिला को अचेतावस्था में निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हुए 2 युवक, अब जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जिले भर में करवाई नाकाबंदी

सूचना के बाद कोतवाली थाना अधिकारी करण सिंह मौके पर पहुंचे और लुटेरों की तलाश में पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. लेकिन वारदात के तरीके से साफ है कि लुटेरों में पुलिस का भय खत्म हो गया है. सूचना पर एएसपी दिनेश अग्रवाल, सदर पुलिस, पाटन, थोई सहित आस-पास के पुलिस थानों की टीम को बुलाया गया है. एफएसएल और टॉक स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details