राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ROAD ACCIDENT: NH- 52 पर कंटेनर में घुसी एंबुलेंस...एक की मौत, 4 घायल - National Highway 52

सीकर के रींगस में सड़क हादसा हो गया. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ. जिसमें रीको मोड़ पर ट्रोला और एम्बुलेस में भिड़ंत हो गई. वहीं, एम्बुलेंस में पांच लोग सवार थे. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई और चार घायल हो गए.

सीकर की खबर, Road accident in Ringas, National Highway 52

By

Published : Sep 28, 2019, 5:16 PM IST

खण्डेला (सीकर). राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर परसरामपुरा स्थित रीको मोड़ पर कंटेनर के नीचे एंबुलेंस घुसने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, रींगस थाने के सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र से जयपुर की तरफ जा रहा कंटेनर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान जयपुर से सीकर की तरफ आ रही एंबुलेंस कंटेनर में घुस गई. जिससे एंबुलेंस में सवार 4 लोग घायल हो गए, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में चार घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज दीपचंद (60) निवासी रावतसर हनुमानगढ़ का जयपुर उपचार करवाकर वापस लौट रहे थे. साथ में दीपचंद के रिश्तेदार और उसका पुत्र सुभाष था.

पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में की शिरकत

वहीं, सुभाष की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल दीपचंद और इंद्राज (40) पुत्र चेतराम निवासी भानीपुरा सरदारशहर चूरु को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया.

वहीं, उपस्थित लोगों की सहायता से तीन घायलों को महेंद्र (38) बिड़दीराम निवासी रावतसर हनुमानगढ़, एंबुलेंस चालक रामकेश (30) पुत्र रामस्वरूप योगी निवासी महुआ दौसा और सुभाष पुत्र दीपचंद निवासी रावतसर हनुमानगढ़ को जेडी हॉस्पिटल लाया गया. यहां पर सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई. एंबुलेंस चालक रामकेश की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया. पुलिस दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटवा कर थाने लाई और राजमार्ग को सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details