सीकर. जिले के नीमकाथाना में कोतवाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 24 घंटे में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने चारों को जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें:भरतपुर पुलिस ने की गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 4 गोवंशों को कराया मुक्त
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि नवंबर 2020 को पहले से परिचित प्रियांशु उर्फ पिंटू उसे बाइक पर बैठाकर पाटन बस स्टैंड से बाईपास मनोहर होटल ले गया. होटल में आरोपी ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया. दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र दीप के निर्देश पर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ें:दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार
कोतवाली थाना अधिकारी के मुताबिक मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से पाटन के वार्ड नंबर 9 निवासी प्रियांशु उर्फ पिंटू, किशोरपुरा निवासी अरविंद, कोटपूतली श्यामपुरा के वार्ड नंबर-13 निवासी अजय उर्फ बम्पी और पाटन के वार्ड नंबर-1 निवासी सौरभ उर्फ अन्ना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने चारों को जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस अश्लील वीडियो वायरल करने वालों बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.