फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में बांठोद गांव में युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि सदर थाना पुलिस की ओर से बांठोद गांव में हुए हमले के आरोप में लक्ष्मणगढ़ इलाके से मुख्य आरोपी चरण सिंह और सहयोगी शाहरूख खान, दिनेश कुमार उर्फ दीना और योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम में ली गई जीप को जब्त किया गया है.
बता दें कि मुख्य आरोपी चरण सिंह को परिवादी रामपाल ने दो साल पहले आपतिजनक स्थिति में देख लिया था और आरोपी को गंजा कर दिया था. तब से आरोपी चरण सिंह ने प्रण कर लिया था कि जब तक बदला नहीं लूंगा सिर और दाढ़ी के बाल नहीं कटवाउंगा.