राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में शिव मंदिर की रखी गई आधारशिला, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन - Reconstruction of shiva temple

सीकर के नीमकाथाना में गोयल परिवार ने जोशी कॉलोनी स्थित पुराने शिव मंदिर की पुनः स्थापना और पुनर्निर्माण के लिए बुधवार को मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया.

शिव मंदिर का पुनर्निर्माण, Reconstruction of shiva temple
शिव मंदिर का पुनर्निर्माण

By

Published : Aug 5, 2020, 6:31 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में बुधवार को पुष्पावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जोशी कॉलोनी में 250 वर्ष पुराने शिव मंदिर पुनः स्थापना और पुनर्निर्माण के लिए मंदिर की आधारशिला रखी गई. इस मौके पर दाऊ धाम के संत बलदेव दास महाराज गांधीधाम से डूंगर दास महाराज पलसाना के संत, पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष त्रिलोक दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोटिया, पार्षद जय प्रकाश लोढा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन

समाजसेवी दौलतराम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई, वहीं दूसरी ओर 250 वर्ष पुराना शव मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ेंःराम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा

यह स्थान नीमकाथाना में अच्छा और सुंदर बने, इसी बात का संकल्प लेकर 250 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थिति जर्जर हो चुकी थी. जिसकी वजह से सभी के सहयोग से भूमि पूजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details