राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकायों की हालत खस्ता कर दी है: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी

सीकर में बुधवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने निकाय चुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 निकायों में चुनाव हो रहे हैं. साथ ही कहा कि जिले में सातों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी अपना बोर्ड बनाएगी.

sikar news, rajasthan news, सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 20, 2021, 8:44 PM IST

सीकर.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बुधवार को सीकर में निकाय चुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 निकायों में चुनाव हो रहे हैं और सीकर जिले में सात जगह चुनाव चल रहे हैं.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि सीकर में सातों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी अपना बोर्ड बनाएगी. परनामी ने कहा कि स्थानीय निकाय को बजट देने की बजाय प्रदेश की सरकार जो केंद्र सरकार की योजनाएं हैं. उनका भी पूरा पैसा खर्च नहीं कर रही है.

पढ़ें:पुलिस के खिलाफ पैरवी पड़ी भारी : पुलिस ने वकील को थाने में बंद किया, साथी को छुड़वाने के लिए अधिवक्ताओं ने शुरू किया प्रदर्शन

साथ ही कहा कि अमृत योजना के काम भी राज्य सरकार ने जानबूझकर रोक रखे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाया था और अब निकाय चुनाव में भी वहीं स्थिति होने वाली है. उनके साथ प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

सीकर: निकाय चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण संपन्न

सीकर के खंडेला में नगर पालिका चुनाव को लेकर 25 वार्डों में 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शामिल हुए हैं. वहीं 18 आवेदकों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस को हराने की रणनीति से अपने उम्मीदवार कम उतारे हैं. वहीं चुनाव को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. नगर पालिका चुनाव को लेकर 28 जनवरी को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details