फतेहपुर (सीकर). पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सांसद राहुल कस्वां की दादी के निधन पर शोक जताने के लिए राजगढ़ जा रही थी. इस दौरान वह फतेहपुर में रूकी, तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया.
फतेहपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे होटल अनोखी हट में राजे विधायक अभिनेष महर्षि के साथ बजट पर चर्चा करती दिखी. पत्रकारों ने बजट पर प्रतिक्रिया के सवाल पर राजे ने कहा कि अभी तक उन्होंने बजट पढ़ा नहीं है. बजट पढ़कर ही प्रतिक्रिया दे सकूंगी.
यह भी पढ़ें- बजट 2020 को लेकर खुश नहीं देखे किसान, असमंजस में युवा
इस दौरान राजे से नादिन ली प्रिंस के बेटे जोयल कायडू ने मुलाकात कर विरासत से संबंधित पेंटिंग भेंट की. राजे ने कहा कि नादिन ली ने अपने दम पर विरासत संवारने के क्षेत्र में बहुत कार्य किया है. उन्होंने विरासत के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि फतेहपुर में हैरिटेज की अपार संभावनाएं है.