खंडेला (सीकर). खंडेला क्षेत्र में वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. विधानसभा क्षेत्र के गांव गुवारीया में 50 हेक्टयर पर फेसिंग कार्य में ट्रैक्टर से वन भूमि में अतिक्रमण कर फसल की बुवाई कर रखी थी. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया.
इससे पहले भी वन विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने और अवैध तरीके से खनन करने वालों की खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद लगातार कार्रवाई का अभियान जारी है. इस दौरान अतिक्रमण की कार्रवाई पर महिलाओं ने विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़ी हो गई. वन विभाग की महिला स्टाफ की ओर से विरोध कर रही महिलाओं को जेसीबी के सामने से हटाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.