नीमकाथाना (सीकर).जिले के पाटन पंचायत समिति की पाटन ग्राम पंचायत में शनिवार को किन्नर रेखाबाई उपसरपंच चुनी गई. पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित उपसरपंच रेखाबाई के समर्थकों ने जुलूस निकाला.
पाटन ग्राम पंचायत में पहली बार किन्नर बनी उपसरपंच बता दें कि रेखाबाई पाटन पंचायत में तीन बार वार्ड पंच रह चुकी हैं. उनका कहना है कि पाटन ग्राम पंचायत में स्वच्छता और शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दिया जाएगा. शनिवार को हुए उपसरपंच का चुनाव श्यामपुरा, श्यालोदड़ा और नयाबास में लॉटरी से कराया गया. साथ ही राजपुरा ग्राम पंचायत में नामांकन ही नहीं भरा गया.
पढ़ें- खण्डेला दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं, शनिवार को हुए उपसरपंच के चुनावों में पाटन ग्राम पंचायत से पहली बार किन्नर रेखाबाई उपसरपंच चुनी गई. रेखाबाई को 15 मत मिले. वहीं, उनके विपक्ष में खड़े संतोष सैनी को एक वोट मिला. इसके साथ ही उपसरपंच के लिए सात नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. लेकिंन पांच वार्ड पंचों ने अपने पर्चे वापस ले लिए.
मतदान के दौरान बड़ी संख्या में किन्नर रेखाबाई के समर्थक भी मौजूद रहे. मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम घोषित किया. वहीं चुनावीं जीत के बाद किन्नर रेखाबाई का पाटन गांव में जुलूस निकाला गया. वहीं लॉटरी प्रक्रिया के तहत श्यामपुरा पंचायत में सरिता देवी, श्यालोदड़ा में निर्मलादेवी और नीमकाथाना के नयाबास में सुप्यार उपसरपंच बनी.
इसके साथ ही नीमकाथाना और पाटन पंचायत समितियों की 31 ग्राम पंचायतों में शनिवार को निर्विरोध उपसरपंच चुनें गए. वहीं 19 पंचायतों में वोटिंग के जरिए फैसला हुआ. साथ ही 4 ग्राम पंचायतों में लॉटरी से उपसरपंच का निर्णय हुआ. वहीं पाटन के राजपुरा में नामांकन ही नहीं हुआ, जिससे सरपंच और उपसरपंच का पद रिक्त रहा.