सीकर. जिले के नीमकाथाना की मुंडा की ढाणी डूंगरदास में सोमवार रात को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. झाड़ियों में पांच महिने का मृत भ्रूर्ण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पाटन, सदर, कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मुंडा की ढाणी डूंगरदास में शादी समारोह के दौरान एक परिवार की महिलाएं चाक पूजन के लिए शाम को जा रही थी. इस दौरान किसी बच्चे की आवाज सुनकर झाड़ियों में देखा तो एक बच्ची तड़प रही थी.
यह भी पढ़े:बाड़मेर में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई 7 किलो हेरोईन के साथ युवक गिरफ्तार
उसी दौरान उसकी मौत हो जाने पर गांव वालों ने सोचा कि बालिका के शव को कुत्ते नहीं खा जाए, इसलिए उन्होंने उसे मिट्टी में दबा दिया. मामले में राजस्थान युवक कांग्रेस के सदस्य विजय माली ने बताया कि उनके पास बच्ची को जमीन में दफनाने की सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने उन्हें दी थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका को मिट्टी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़े:सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणा के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...
उसके आंख, कान और मुंह के अंदर तक मिट्टी भर गई थी. सूचना पर नीमकाथाना सदर और पाटन पुलिस मौके पर पहुंची. पाटन एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने बताया कि शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. मामले में पुलिस को विजय माली ने शिकायत दी है. इस पर कार्रवाई कर जांच शुरू की गई है.