राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के श्रीमाधोपुर में डकैती की साजिश रचते पांच गिरफ्तार - srimadhopur cantt town

सीकर के कांवट कस्बे के बाईपास से डकैती की साजिश बनाते हुए थोई पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, लोहे के सरिए सहित फर्जी नंबर प्लेट लगी कार भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

सीकर समाचार, श्रीमाधोपुर कांवट कस्बा, सीकर डकैती साजिश, sikar news, srimadhopur cantt town, sikar robbery conspiracy

By

Published : Oct 9, 2019, 2:17 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).श्रीमाधोपुर कांवट कस्बे के बाइपास से डकैती की साजिश बनाते हुए थोई पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, लोहे के सरिए सहित फर्जी नंबर प्लेट लगी कार भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. थोई थानाधिकारी संगीता मीना ने बताया कि एएसआई हनुमान सिंह और कांवट चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, कांस्टेबल गिरधारी लाल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कांवट बाइपास के पास दबिश दी.

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है

इस दौरान पुलिस टीम ने डकैती की साजिश बनाते हुए विजयपुरा श्रीमाधोपुर निवासी पंकज चौधरी, गोठड़ा नवलगढ़ निवासी विक्रम सिंह राजपूत, गढ़भोपाजी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा, श्रीमाधोपुर निवासी प्रवीण सैनी, लोहरवाड़ा निवासी शेरसिंह जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार, एक देशी कट्टा, लोहे के दो सरिए, लाठी आदि बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- सीकरः पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नीमकाथाना से कांवट की ओर 10-12 लाख रुपए लेकर सोना खरीदने के लिए आ रहे एक सुनार को लूटने की योजना बना रहे थे. योजना के अनुसार बदमाशों का साथी ढाणी चोपड़ा की तन भादवाड़ी निवासी अरविंद जाट ने सोना बेचने के नाम से सुनार को बुलाया था.

वही बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में लोहरवाड़ा निवासी सुनील कुमार से हथियार लेना काबुल किया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वही आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही हैं. बदमाशों से पुलिस पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- शहीद मुकेश कानूनगो और रामप्रकाश झूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर

योजना के अनुसार बदमाशों का साथी ढाणी चोपड़ा की तन भादवाड़ी निवासी अरविंद जाट ने सोना बेचने के नाम से सुनार को बुलाया था. वही बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में लोहरवाड़ा निवासी सुनील कुमार से हथियार लेना काबुल किया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वही आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ में ओर भी वारदातों का खुलासा होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details