फतेहपुर (सीकर).जिले में तीन अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर सदर इलाके में मयूर होटल के सामने नेशनल हाइवे संख्या 11 पर कार और पिकअप के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, नेशनल हाइवे 11 पर ही ट्रेलर और कार के बीच में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. इसी प्रकार रामगढ़ कस्बे में बाईपास पर पाम ऑयल से भरे टैंकर से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
पिकअप का टायर फटाः पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि सदर थाना इलाके के मयूर होटल के सामने पिकअप और कार के बीच में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान रफीक पुत्र रमजान निवासी सीकर, फारूक पुत्र इस्माईल निवासी लूणकरणसर तथा विक्की शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में घायल समीर, सोयब और साऊद को सीकर रैफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिकअप का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर कार से भिड़ गई. पिक-अप में भेड़ बकरियां भरी हुई थी तथा चार लोग सवार थे. वहीं, कार में दो लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.