खण्डेला (सीकर). 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती का दिन है. खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस इंडिया कार्यक्रम के तहत देशवासियों को लाइव संदेश दिया. खण्डेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विधार्थियों को 10 बजे से 11 बजे तक प्रधानमंत्री का फिटनेस इंडिया संदेश लाइव दिखाया गया.
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव संबोधित करते हुए कहा फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. खेल का सीधा संबंध फिटनेस से होता है. व्यायाम और खेल जीवन का अहम हिस्सा होता है. पहले लोग आठ से दस किलोमीटर तक पैदल चलते थे और आज ऐसी स्थिति नहीं है. पहले स्वास्थ्य से पूरे कार्य होते थे अब स्वार्थ से होते हैं. जीवन मे छोटे-छोटे बदलाव लाकर व्यायाम और खेल के महत्व को समझते हुए अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबको फिटनेस के लिए प्रेरित करना है.