सीकर. पुलवामा हमले की पहली बरसी पर सीकर में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां ढाका भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन इसके बाद इसकी न्यायिक जांच की मांग भी की गई है.
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं ने ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और अपर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई है, कि पुलवामा हमले की न्यायिक जांच करवाई जाए, जिससे हमले की पूरी हकीकत सामने आ सके. इसके साथ-साथ संगठन ने मांग की है, कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिया जाए और जो सुविधाएं आर्मी एयरफोर्स और नेवी के जवानों को मिलती है, वैसी सुविधाएं पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी दी जाए. इसको लेकर भी उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.