राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः लक्ष्मणगढ़ में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 1 घायल - लक्ष्मणगढ़ में दो पक्षों में फायरिंग

सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के रोरू छोटी गांव में मंगलवार को आपसी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल को अस्पताल के लिए ले जाया जा चुका था. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीकर न्यूज,  लक्ष्मणगढ़ में दो पक्षों में फायरिंग, सीकर लक्ष्मणगढ़ न्यूज, sikar news, sikar lakshmangarh news, firing in lakshmangarh news
आपसी रंजिश को लेकर दे पक्षों में फायरिंग

By

Published : Apr 15, 2020, 3:16 PM IST

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के रोरू छोटी गांव में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों पर नामजद केस दर्ज कर लिया है.

आपसी रंजिश को लेकर दे पक्षों में फायरिंग
लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि, इलाके के रोरू छोटी गांव में दशरथ सिंह और सुरेंद्र सिंह के दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार रात इनके के बीच कहासुनी हुई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें सुरेंद्र सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल को अस्पताल के लिए ले जाया जा चुका था.

पढ़ेंःजैसलमेरः कोरोना की चपेट में आया डेढ़ साल का मासूम

इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी फिर से मौके पर पहुंचे और चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. हालांकि पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details