राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में शादी समारोह में युवक ने की फायरिंग...वायरल हुआ वीडियो - etv bharat sikar

सीकर के दादिया थाना क्षेत्र में पिपराली के पास स्थित पलासिया गांव में एक शादी समारोह में फायरिंग करने का मामला सामने आया है.

सीकर में शादी समारोह में युवक ने की फायरिंग वायरल हुआ वीडियो

By

Published : Jun 22, 2019, 5:47 PM IST

सीकर. जिले के पलासिया गांव में एक शादी समारोह में एक युवक द्वारा फायरिंग की गई. युवक ने डीजे पर नाचते हुए 5 से 6 राउंड फायर किए. साथ ही लोगों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी सामने आई. फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक पलासिया गांव में 2 दिन पहले एक शादी समारोह में डीजे पर नाच रहे एक युवक जिसका नाम राजकुमार उर्फ प्रिंस बताया जा रहा है. उसने वहां पर शादी समारोह में एक के बाद एक 6 राउंड फायर किए. युवक को कुछ लोगों ने रोका भी लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.

फायरिंग करने से रोकने के दौरान उसकी एक युवक से कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जाते वक्त उस युवक के साथ मारपीट भी की. साथ ही इस दौरान इन लोगों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

सीकर में शादी समारोह में युवक ने की फायरिंग वायरल हुआ वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जबकि दूसरे पक्ष ने भी गाड़ी में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details