सीकर. जिले के पलासिया गांव में एक शादी समारोह में एक युवक द्वारा फायरिंग की गई. युवक ने डीजे पर नाचते हुए 5 से 6 राउंड फायर किए. साथ ही लोगों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी सामने आई. फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक पलासिया गांव में 2 दिन पहले एक शादी समारोह में डीजे पर नाच रहे एक युवक जिसका नाम राजकुमार उर्फ प्रिंस बताया जा रहा है. उसने वहां पर शादी समारोह में एक के बाद एक 6 राउंड फायर किए. युवक को कुछ लोगों ने रोका भी लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.