दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के रामगढ़ कस्बे में रावणियों की ढाणी में स्थित बाजरे की फसल में अचानक आग लग गई. जिससे फसल के करीब 800 बोझ जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1 बजे खेत में पड़ी बाजरे की फसल में आग लग गई थी. जिससे कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और कटी फसल के 800 बोझ व एक बड़ा खेजड़ी का पेड़ जलकर राख हो गया.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद आग की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल यादव भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना तहसीलदार गंभीर सिंह को दी.
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसान के खेत में पड़े बाजरे की फसल के बोझ में कैसे आग लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं पुलिस ने पीड़ित किसान की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.