राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : शोरूम में आग लगने से 1 करोड़ का सामान जलकर राख

खण्डेला कस्बे की पुलिस चौकी के सामने स्थित राधाकृष्ण कपड़े के शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से शोरूम में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के कई घंटों बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंची, जबकि घटना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दमकल स्थित थी.

Fire in showroom, कपड़े के शोरूम में आग, सीकर न्यूज, sikar latest news, अज्ञात कारणों से लगी आग,

By

Published : Nov 24, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:48 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के पास राधाकृष्ण शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जिससे शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खड़ी खण्डेला नगर पालिका की दमकल को पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

सीकर में शोरूम में अज्ञात कारणों से लगी आग

व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिये. जिस पर लोगों ने काफी आक्रोश जताया है. शोरूम में आग लगने की सूचना पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. शोरूम के पास स्थित दुकानों से व्यापारियों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया. सूचना पर करीब दो घण्टे बाद रींगस, खाटू श्यामजी और सीकर से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

व्यापारी किशन सोनी ने बताया कि मेरी ज्वैलरी की दुकान है. दुकान पर काम ज्यादा होने के कारण वो देर रात तक दुकान पर कारीगर के साथ काम कर रहे थे. करीब 12:30 बजे दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान कारीगर ने बोला कि पास वाले राधाकृष्ण शोरूम से धुंआ उठ रहा है, तो पास जाकर देखा तो शोरूम में आग लगी हुई थी. जिसकी सूचना शोरूम मालिक को दी.

आग लगने से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान

पुलिस चौकी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद वे घर चले गए. फिर करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि आग फिर से लग गयी है. दौड़कर मोके पर पहुंच कर देखा तो शोरूम से आग की लपटें उठ रही थी. स्थानीय नगर पालिका के कर्मचारी हरि सिंह को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि मैं अभी दमकल की व्यवस्था करवाता हूं. उसके बाद उन्होंने फोन बंद कर लिया, जिससे व्यापारियों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है.

पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या

इसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष पवन गोयल भी मौके पर पहुंचे. मौके पर श्री श्याम मन्दिर कमेटी खाटू श्यामजी, रींगस रीको, नगर निगम सीकर और रींगस नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद सभी दमकलों और टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. जबकि घटना स्थल से मात्र 200 मीटर दूर खड़ी खंडेला पालिका की दमकल आग पर काबू पाये जाने के बाद मौके पर पहुंची. सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और खंडेला पालिका कर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई.

करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान...

शोरूम मालिक के अनुसार शोरूम में करीब एक करोड़ रूपये के कपड़े बताये जा रहे हैं. आग से सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया. व्यापार महासंघ अध्यक्ष खण्डेला सुरेन्द्र जैन ने कहा कि देर रात को शोरूम में आग लगने से व्यापारी को काफी नुकसान हुआ है. यदि खण्डेला नगरपालिका की दमकल समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम होता.

इस घटना से नगर पालिका प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. उच्च अधिकारियों को इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष पवन गोयल का कहना है कि दमकल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायएगी.

Last Updated : Nov 24, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details