खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के पास राधाकृष्ण शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जिससे शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खड़ी खण्डेला नगर पालिका की दमकल को पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.
व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिये. जिस पर लोगों ने काफी आक्रोश जताया है. शोरूम में आग लगने की सूचना पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. शोरूम के पास स्थित दुकानों से व्यापारियों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया. सूचना पर करीब दो घण्टे बाद रींगस, खाटू श्यामजी और सीकर से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
व्यापारी किशन सोनी ने बताया कि मेरी ज्वैलरी की दुकान है. दुकान पर काम ज्यादा होने के कारण वो देर रात तक दुकान पर कारीगर के साथ काम कर रहे थे. करीब 12:30 बजे दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान कारीगर ने बोला कि पास वाले राधाकृष्ण शोरूम से धुंआ उठ रहा है, तो पास जाकर देखा तो शोरूम में आग लगी हुई थी. जिसकी सूचना शोरूम मालिक को दी.
पुलिस चौकी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद वे घर चले गए. फिर करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि आग फिर से लग गयी है. दौड़कर मोके पर पहुंच कर देखा तो शोरूम से आग की लपटें उठ रही थी. स्थानीय नगर पालिका के कर्मचारी हरि सिंह को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि मैं अभी दमकल की व्यवस्था करवाता हूं. उसके बाद उन्होंने फोन बंद कर लिया, जिससे व्यापारियों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है.